इंदौर में 15 करोड़ की रॉल्स रॉयस कलिनन सीरीज-2 की एंट्री, मध्य प्रदेश की पहली सुपर लग्जरी एसयूवी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लग्जरी कारों के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शहर में 15 करोड़ रुपये की कीमत वाली सुपर लग्जरी एसयूवी ‘रॉल्स रॉयस कलिनन सीरीज-2’ (Rolls-Royce Cullinan Series II) की एंट्री हुई है। यह न केवल इंदौर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की पहली कलिनन सीरीज-2 कार है।

इस बेशकीमती कार को विशेष ऑर्डर पर तैयार करवाकर इंदौर लाया गया है। ऑटोमोबाइल जगत में इस मॉडल की अपनी एक अलग प्रतिष्ठा है। खास बात यह है कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के गैरेज में भी रॉल्स रॉयस का यही मॉडल मौजूद है, जो इसकी भव्यता और विशिष्टता को दर्शाता है।

स्पेशल ऑर्डर पर हुई डिलीवरी

जानकारी के अनुसार, इस कार को खरीदने के लिए काफी पहले बुकिंग की गई थी। रॉल्स रॉयस की कारें अपनी कस्टमाइजेशन के लिए जानी जाती हैं, यानी खरीदार अपनी पसंद के अनुसार कार के इंटीरियर और फीचर्स में बदलाव करवा सकते हैं। इंदौर में आई यह एसयूवी भी एक ‘स्पेशल ऑर्डर’ यूनिट है, जिसे खास तौर पर ग्राहक की डिमांड पर तैयार किया गया है।

लग्जरी और पावर का बेजोड़ संगम

रॉल्स रॉयस कलिनन को दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी एसयूवी में गिना जाता है। इसकी कीमत कस्टमाइजेशन के आधार पर बढ़ती जाती है। इंदौर में आई इस कार की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह वाहन न सिर्फ अपने शाही लुक के लिए जाना जाता है, बल्कि इसमें लगा पावरफुल इंजन और अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स इसे खास बनाते हैं।

इंदौर में लग्जरी कारों का बढ़ता क्रेज

इंदौर शहर में महंगी कारों का शौक लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले भी शहर में कई हाई-एंड गाड़ियां आ चुकी हैं, लेकिन 15 करोड़ की इस एसयूवी ने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि टियर-2 शहरों में ऐसी सुपर लग्जरी कारों की डिलीवरी यह दर्शाती है कि देश में रईसों की संख्या और उनकी क्रय शक्ति मेट्रो शहरों के बाहर भी तेजी से बढ़ रही है।

फिलहाल, यह कार शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग इस ‘रॉयल सवारी’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।