IPL 2025 KKR vs RCB : IPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 17 साल पुरानी हार का बदला भी चुकता किया, जब आईपीएल के पहले सीजन में इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था और उस समय केकेआर ने जीत हासिल की थी। अब 18वें सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को मात दी।
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 174 रन
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत की और 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया। उनके साथ सुनील नारायण ने 26 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी करके टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 107 रन था।
क्रुणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी ने केकेआर के स्कोर को रोका
क्रुणाल पंड्या ने अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 29 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे केकेआर का स्कोर 200 रन तक पहुंचने से काफी दूर रह गया। रहाणे (56) को आउट करने के बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को भी पवेलियन भेजा। केकेआर के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। महंगे खिलाड़ी जैसे वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल भी रन बनाने में नाकाम रहे, और टीम आखिरी चार ओवरों में सिर्फ 23 रन ही बना पाई।
हेजलवुड और दयाल ने केकेआर को शुरुआती झटके दिए
जोश हेजलवुड ने पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक (4) को आउट कर आरसीबी को शुरुआत में ही सफलता दिलाई। हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। यश दयाल ने भी शानदार गेंदबाजी की, और इन दोनों की धारदार गेंदबाजी के सामने केकेआर की शुरुआत बहुत धीमी रही। तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर सिर्फ 9 रन था, जिससे आरसीबी का दबदबा बढ़ गया।
विराट और साल्ट ने पावरप्ले में ही मैच खत्म किया
आरसीबी ने जबरदस्त शुरुआत की, खासकर विराट कोहली और फिल साल्ट ने। पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा रहे साल्ट ने आते ही केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और चौथे ओवर में वरुण चक्रवर्ती को लगातार चार बाउंड्री लगाकर आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विराट कोहली भी उनके साथ कड़ी टक्कर दे रहे थे और महज 30 गेंदों में 50 रन बना डाले।
कोहली और पाटीदार की पावरप्ले के बाद शानदार पारी
आरसीबी ने पावरप्ले में ही मैच को लगभग तय कर दिया। विराट कोहली ने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने भी सिर्फ 16 गेंदों में 34 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने चौका लगाकर आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचाया।
RCB की दूसरी बार ओपनिंग मैच में जीत
आईपीएल इतिहास में यह आरसीबी के लिए केवल दूसरी बार था जब उन्होंने सीजन के ओपनिंग मैच में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 17 साल पहले मिली हार का बदला भी लिया और आईपीएल 2025 के शानदार आगाज किया।