04 लाख 79 हजार से अधिक कीमत की rail e-ticket को किया जब्त
संजय गुप्ता/ जबलपुर – रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से rail e-ticket बनाने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन उपलब्ध” अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आईटी सेल जबलपुर के निर्देशन पर पोस्ट जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुए 383 रेल ई-टिकट की कीमत रूपये 4 ,79,243/- जब्त किया गया।
जबलपुर पोस्ट पर दिनांक 28.01.2023 को रेल सुरक्षा बल आईटी सेल जबलपुर से प्राप्त प्रबल डाटा के आधार पर संदिग्ध आईडी की चेकिंग हेतु जबलपुर पोस्ट एवं अपराध खुफिया शाखा की संयुक्त टीम उप निरीक्षक प्रीति प्रधान, आरक्षक जितेंद्र तिवारी, आरक्षक सुमित यादव, सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सोबरन सिंह, प्रधान आरक्षक गजेंद्र प्रसाद गौतम, आरक्षक राघवेंद्र पाठक के द्वारा स्नेह नगर जबलपुर में स्थित आयुषी मोबाइल ऑनलाइन साइबर कैफे लेबर चैक स्थित दुकान में दबिश दी गई, दुकान संचालक मोती लाल खत्री को धन्वन्तरि नगर जबलपुर में पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान 09 पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट का कारोबार पाया गया। जिसमें पर्सनल आईडी से 01 लाइव rail e-ticket कीमत 2086/- एवं यात्रा की हुई 217 टिकिट कीमत रूपये 3,60,907/- और साथ में आई बॉल कंपनी का एसेम्बल्ड सीपीयू भी जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही के उपरांत आरपीएफ पोस्ट जबलपुर लाया गया। जहां बयान दर्ज कर पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध रेल अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व किया गया। उक्त आरोपी को रेलवे न्यायालय के अंतर्गत मामले की जॉच जारी है।
मैहर पोस्ट पर दिनांक 27.01.2023 को प्रभारी महावीर सिंह, उप निरीक्षक द्वारा अन्य टीम सदस्य उपनिरीक्षक अविनाश सहायक स्टाॅफ द्वारा राम जी कंप्यूटर्स एसेसीरीज एवं मोबाइल रिपेयरिंग खलवारा बाजार कैमोर दुकान पर डिकाय चेकिंग की गई। जिसमें उक्त दुकान में किराए से ई टिकटों का कारोबार करने वाले सुभांशु निवासी भटिया मोहल्ला थाना कैमोर जिला कटनी द्वारा स्वयं की 01 यूजर आईडी द्वारा अधिक रुपए लेकर टिकट बनाए जाने की पुष्टि होने पर जांच में अवैध रूप से 05 लाईव टिकट 2495 रुपये एवं 160 उपयोग की गई rail e-ticket कीमत 1,13,755/-रुपये पाया। आरपीएफ पोस्ट मैहर में उक्त आरोपी के विरूद्व रेल अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व किया गया, तथा रेलवे न्यायालय के अंतर्गत मामले की जॉच जारी है।
रेल सुरक्षा बल द्वारा आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई। पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रेल सुरक्षा बल की सराहना की। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा rail e-ticket की कालाबाज़ारी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।