3 लाख रु. प्रति घंटा के विमान से उड़ान भरेगी mohan sarkar

स्वतंत्र समय, भोपाल

मोहन सरकार ( mohan sarkar ) इस साल भी किराए के विमान से उड़ान भरेगी। किराए के विमान का उपयोग करने तीन लाख रुपए प्रतिघंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा। राज्य सरकार ने किराए पर विमान एवं हेलीकॉप्टर लेने के लिए दस निजी एविएशन कंपनियों का एम्पेनलमेंट किया है। इसके लिए 71 करोड़ रुपए से अधिक का प्रावधान भी किया है।

खड़े विमान का भी भुगतान करेगी mohan sarkar

विमान अगर उपयोग नहीं किया जाता है तो भी कंपनी को दो घंटे का किराया भुगतान मोहन सरकार ( mohan sarkar ) करना होगा। एविएशन कंपनी से एम्पेनलमेंट करते समय इस शर्त का भी पालन करना होगा। हालांकि राज्य सरकार ने विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। राज्य सरकार अपने विमानन विभाग के माध्यम से हर साल निजी एविएशन कंपनियों का एम्पेनलमेंट करती है। इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (एओआइ) जारी किया जाता है। ये निजी कंपनियां अपने यहां उपलब्ध विमान एवं हेलीकॉप्टर तथा उनके किराए की जानकारी देती हैं तथा इसके बाद इनका एम्पेनलमेंट किया जाता है। इन कंपनियों से ही किराए के विमान एवं हेलीकाप्टर लिए जाते हैं।

इस साल के लिए इन 10 कंपनियों का एम्पेनलमेंट

अमन एविएशन एंड एयरोस्पेस साल्युशंस प्रालि मुंबई, एरो एयरक्राफ्ट सेल्स एंड चार्टर्स प्रालि, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया नई दिल्ली, मेगनस एयर सर्विसेस हरियाणा, सारथी एयरवेज प्रालि पालम नई दिल्ली, शाश्वत एविएशन सर्विसेस प्रालि गुलमोहर त्रिलंगा भोपाल, यूनिवर्सल एयरवेज प्रालि मेहराम नगर दिल्ली केंट, ओएसएस एयर मेनेजमेंट प्रालि सेक्टर 13 द्वारका नई दिल्ली, विंडबोर्न एविएशन प्रालि सेक्टर 12 द्वारका नई दिल्ली, जेट सर्व एविएशन प्रालि गुरुग्राम हरियाणा और रेडबर्ड एयरवेज प्रालि महिपालपुर नई दिल्ली शामिल है।