RSMSSB Recruitment 2024 : उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 4000 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

RSMSSB Recruitment 2024: ऐसे कई लोग है जो नौकरी की तलाश कर रहे होंगे। उनके लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने जूनियर अस्सिटेंट और क्लर्क के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे यह आवेदन 400 पदों को भरने के लिए निकाले गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से यानी कल से शुरू की जाएगी।

आयु सीमा

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन 30 मार्च तक कर सकते हैं। यह इसकी आखिरी तारीख है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दे इस आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक 18 साल से 40 साल के बीच होनी अनिवार्य है। वही बता दे जूनियर अस्सिटेंट और क्लर्क परीक्षा 2024 में 4197 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन शुल्क

जिसमें से 584 ग्रेट 1 क्लर्क के लिए, 61 ग्रेट 2 क्लर्क के लिए और 3552 जूनियर असिस्टेंट के लिए रहेंगे। बात अगर आयु सीमा की करें तो उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए और इस बात का ध्यान रखें कि जनरल कैटेगरी और बीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये जमा करना होगा। वही बीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपये भरना होगा। हर पद के लिए अलग-अलग क्षेत्र की योग्यता मांगी गई है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।