RSS के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को आएंगे इंदौर

RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को यानी  रक्षाबंधन के दूसरे दिन इंदौर में रहेंगे। डॉ. मोहन भागवत इंदौर में 96 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हुए कैंसर केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे विजयनगर क्षेत्र में स्थित एक सभागृह में विभिन्न समाजों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे।

आपको बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का ये पिछले सात महीने में ये तीसरा इंदौर का दौरा है। इससे पहले वे 3 जनवरी और 13 जनवरी को इंदौर आ चुके है। डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को पूरे दिन ही इंदौर में रहेंगे और वे श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र और कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। इसमें पहले चरण में लगभग 26 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है। पहले चरण में दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्लस थ्री निर्माण कामों का उद्घाटन होगा। साथ ही दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर के निर्माण कार्य किये जाएंगे।

आपको बता दें  कि श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र और कैंसर केयर सेंटर प्रोजेक्ट 96 करोड़ रूपए का है। ये पूरा प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों के प्रमुखों ने सीएसआर के तहत दान राशि दी है। साथ ही अन्य दानदाताओं ने खुले हाथों से भी दान किया है। दानदाताओं के सहयोग से ही यह सेंटर बन रहा है।

सबसे पहले न्यास द्वारा एक ओपीडी भी बहुत ही रियायत दरों में शुरु की गई थी। जिसमें कई बड़े डॉक्टर्स निशुल्क सेवा देते है। इस सेंटर का काम संभालने वाली कमेटी में मुकेश हजेला प्रेसिडेंट पद पर है और दिनेश अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट पद पर है।