RSS Meeting: पानीपत की धरती पर संघ का महाकुंभ | देश के कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा , बनेगी आगे की रणनीति

RSS Meeting: संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से शुरू, जो 14 मार्च तक चलेगी , बैठक में RSS में महिलाओं की बढ़ती भूमिका, जनसंख्या नियंत्रण जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

RSS Meeting समालखा- वीरों और पहलवानों की धरती हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में आज से RSS Meeting संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो रही है, 14 मार्च तक चलने वाली इस बैठक के लिए संघ से तरफ सभी तैयारियां कर ली गई है. हर साल होने वाली बैठक में खास मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है. इस बार इस बैठक में मुसलमानों को साधने की रणनीति बनाई जा सकती है साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के चुनावों से पहले मुसलमानों को किस तरह मनाया जाए और बीजेपी का वोट बैंक कैसे बढ़ाया जाए इसपर बैठक में चर्चा हो सकती है

चुनावी रणनीति

बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अभी से पुरे ताकत के साथ जुटी हुई है. बीजेपी फिर बड़ी जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सालभर की योजनाओ की तैयारी होती है ,और इस बार चुनाव के चलते चुनावी रणनीति तैयार की जा रहे है ताकि इन योजनाओं से लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी को फायदा मिल सके.मुस्लिम समुदाय साधने के साथ-साथ इस बैठक में आरएसएस में बढ़ती महिलाओं की भूमिका, जनसंख्या नियंत्रण और राम चरित मानस विवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.