अशोकनगर – सुप्रिसिद्ध करीला मेला जो की अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के ग्राम करीला में माँ जानकी के दरबार रंगपंचमी के अवसर पर हर वर्ष लगता है,इस मेले का मुख्य आकर्षण बुन्देलखंडी राई नृत्य है जो की बुन्देलखंडी नृत्यांगनाओन्र द्वारा किया जाता है |
लेकिन इस बार इन नृत्यांगनाओ का स्वास्थ विभाग द्वारा HIV test करवाया गया है , जिला स्वास्थ अधिकारी के अनुसार लगभग 10 नृत्यांगनाओ का test किया जा चूका है और बाकि सभी का test प्रक्रिया में है ,इस test पर चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने सवाल उठाया है उन्होंने कहा की यह गलत है माँ के दरबार में आई नृत्यांगनाओ को गलत नजरिये से देखा है उनका और HIV टेस्ट करवाया
क्यों पडी नृत्यांगनाओ के HIV टेस्ट की जरुरत –
प्रसिद्ध करीला मेले लाखों की संख्या में भीड़ जुडती है और सैकड़ों की संख्या में नृत्यांगनाओ आस पास से लाकर दूर दराज के क्षेत्रो से यह नृत्य करने आती है, और इसी भीड़ और का फायदा उठाकर कुछ महिलाये नृत्यांगनाओ का भेष भूषा रखकर इस मेले में आ जाती है और गलत कार्य करती है जिससे मेले की भी बदनामी होती है हालाँकि यह मेला धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी इस प्रकार कृत्य होते है और जिला प्रसाशन य अन्य कोई संस्था रोक में असमर्थ है , जिसके बाद स्वास्थ विभाग में कम कम इनसे संपर्क में आये लोगो को किसी भी अनचाही बीमारी से बचाने के लिए यह कदम उठाया और नृत्यांगनाओ की जांच की , जिससे यदि कोई नृत्यांगना HIV से ग्रसित है , तो कम से कम स्वास्थ विभाग द्वारा चिकित्सीय लाभ ले सके और उसके द्वारा अन्य किसी के जीवन को खतरा न हो|