पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की मौत की अफवाहे फैली, जेल के बाहर परिवार और समर्थक मुलाकात पर अड़े

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की झूठी अफवाहें तेजी से फैल रही है। जबकि वे जिंदा है और जेल में है। उनकी सेहत और मौत को लेकर सोशल मीडिया पर तेज हुई अफवाहों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

पिछले 3 हफ्तों से इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने की अनुमति न मिलने के कारण ये अफवाहें और भी ज्यादा फैल रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर अटकलें लगाई जा रही हैं।

रावलपिंडी की अडियाला जेल में अगस्त 2023 से बंद इमरान खान (72) की तबीयत को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में चिंता जताई गई है। उनकी बहनें, जो पिछले कई दिनों से मुलाकात के लिए संघर्ष कर रही हैं, उन्होंने अब सरकार से सच बताने की मांग की है।

जेल प्रशासन का बयान: ‘इमरान की तबीयत बिल्कुल ठीक’

बढ़ते तनाव और अफवाहों के मद्देनजर, जेल प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। जेल अधिकारियों ने कहा है कि इमरान खान की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उनकी सेहत को लेकर फैलाई जा रही खबरें निराधार हैं।

PTI ने मांगा स्पष्टीकरण, दी सख्त चेतावनी

इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), ने इन अफवाहों को लेकर सरकार से तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की है। पार्टी ने प्रशासन से पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच तुरंत मुलाकात की व्यवस्था करने को भी कहा है।

PTI ने बेहद सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि इमरान खान की सुरक्षा, स्वास्थ्य और संवैधानिक अधिकारों की जिम्मेदारी सीधे तौर पर सरकार की है।

“अगर इमरान खान को कुछ हुआ, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से इमरान की मौत तक की खबरें फैलाई जा रही हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”

बहनों का संघर्ष और लाठीचार्ज का आरोप

इमरान खान की बहनें, अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान, पिछले कई दिनों से अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठी हैं। उनका आरोप है कि जेल प्रशासन उन्हें जानबूझकर उनके भाई से मिलने की अनुमति नहीं दे रहा है।

बहनों ने आरोप लगाया कि जब वे धरने पर थीं, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें सड़क पर खींचकर घसीटा गया। उन्होंने इसे ‘क्रूरता’ बताते हुए कहा कि यह सब इमरान को उनके परिवार से अलग करने की साजिश का हिस्सा है।

पिछले हफ्ते भी रावलपिंडी पुलिस ने इमरान की बहनों के साथ बदसलूकी की और उन्हें जबरदस्ती हिरासत में ले लिया था, जब वे अपनी साप्ताहिक मुलाकात के लिए जेल पहुंची थीं।

रक्षा मंत्री का पलटवार: ‘इमरान मखमली बिस्तर पर सोते हैं’

इन विवादों के बीच, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को इमरान खान की जेल सुविधाओं का जिक्र करते हुए पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि इमरान खान को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं।

आसिफ ने कहा:

  • इमरान खान के पास जेल में टीवी है।

  • उनके लिए बाहर से खाना आता है।

  • उनके पास जिम इक्यूपमेंट भी मौजूद है।

  • इमरान के पास डबल बेड और मखमली बिस्तर है।

  • जेल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उनकी देखभाल करते हैं।

उन्होंने अपनी जेल की तुलना करते हुए कहा कि जब वे जेल में थे तो उन्हें ठंडे फर्श पर सोना पड़ता था और सिर्फ दो कंबल मिलते थे। आसिफ ने इमरान के समर्थकों से “झूठ बोलने से पहले खुदा से डरने” की अपील की।

हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना

इमरान खान को परिवार और वकीलों से नियमित मुलाकात की मंजूरी इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा मार्च 2025 में दी गई थी। इतना ही नहीं, अक्टूबर 2025 में अदालत ने दोबारा मुलाकातें बहाल करने का निर्देश दिया था।

लेकिन, इमरान की बहनों का कहना है कि जेल प्रशासन अदालत के आदेश का लगातार उल्लंघन कर रहा है और उन्हें अब तक एक भी बार इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया है।

इमरान खान पर 100 से ज्यादा केस चल रहे हैं और वह अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन्हें सरकारी गिफ्ट (तोशाखाना केस) बेचने और सरकारी सीक्रेट लीक करने जैसे आरोपों में भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

यह विवाद एक तरफ जहां पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जेल प्रशासन और सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। PTI पार्टी ने अफवाह फैलाने वालों की जांच कराने की भी मांग की है।