Indore News : रायन इंटरनेशनल स्कूल ने पड़ोस गतिविधि के अंतर्गत भव्य क्रिसमस फिएस्टा एवं कार्निवल का आयोजन कर क्रिसमस की भावना को उत्साह, सौहार्द और सामुदायिक सहभागिता के साथ मनाया। यह आयोजन रचनात्मकता, संवेदना और उत्सव का सुंदर संगम रहा, जिसने विद्यालय परिसर से बाहर तक उल्लास और अपनत्व की गर्माहट फैलायी।
क्रिसमस फिएस्टा की शुरुआत कक्षाओं में विविध रोचक गतिविधियों से हुई। जहां विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक क्रिसमस ट्री और आकर्षक सजावटी वस्तुएं बनाईं। जिससे कक्षाएं पर्व की खुशियों से जगमगा उठीं। उत्सव को सार्थक आयाम देते हुए कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। इस पहल के माध्यम से हरियाली, सतत विकास तथा धरती माता के प्रति उत्तरदायित्व का संदेश प्रभावी रूप से दिया गया।
कार्निवल इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा, जहां चारों ओर उत्साह, जीवन्तता और हंसी का माहौल देखने को मिला। एक जीवंत संगीत बैंड ने पूरे परिसर को संगीतमय बना दिया, वहीं रायनाइट्स और पड़ोस के निवासियों द्वारा लगाए गए रंग बिरंगे स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजन और रचनात्मक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। पूर्व विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया, जिससे यह कार्यक्रम सभी के लिए स्मरणीय बन गया।
इस भव्य आयोजन का सफल संचालन विद्यालय की प्राचार्या सपना रामावत के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। सेक्शन हेड्स यामिनी गोखले और हर्षा रमानी के समर्पित सहयोग, नेतृत्व और दूरदर्शिता से यह उत्सव अत्यंत सफल रहा।
क्रिसमस फिएस्टा और कार्निवल ने रायन की मूल भावना को साकार किया। जहां पर्वों का उत्सव मूल्यों, एकता और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाता है। यह आयोजन मधुर स्मृतियों के साथ एक हरित और सुखद भविष्य का संदेश छोड़ गया।