SA Vs ZIM: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन के खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 537 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
SA Vs ZIM: वियान मुल्डर का शानदार शतक
इस ऐतिहासिक बढ़त के नायक रहे वियान मुल्डर, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147 रन बनाकर अफ्रीकी पारी को मजबूती दी।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जिम्बाब्वे ने 18.2 ओवर में 32 रन पर एक विकेट गंवा दिया था और अब भी उसे जीत के लिए 505 रन बनाने हैं। उनकी शुरुआत संभली हुई थी, लेकिन अंतिम गेंद पर तकुड़्जवानाशे कैतानो का डिफेंसिव शॉट कोर्बिन बॉश ने बाहर की ओर निकालकर तीसरे स्लिप में लुहां-ड्रे प्रिटोरियस के हाथों लपकवा दिया। इस विकेट ने दक्षिण अफ्रीका को एक अहम सफलता दिलाई।
जिम्बाब्वे को एक और झटका तब लगा जब उनके सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को सिर में चोट लगने के कारण शेष मैच से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह प्रिंस मस्वौरे को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया, जो खेल के अंत तक 5 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने एक बार केशव महाराज की गेंद पर जीवनदान भी पाया, जब शॉर्ट लेग पर एक मुश्किल कैच छूट गया।
SA Vs ZIM: तीसरे दिन का हाल
इससे पहले, तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 49/1 से आगे शुरू की थी, और स्कोर को 155/5 तक पहुंचते-पहुंचते थोड़ी लड़खड़ाहट नजर आई। लेकिन वहीं से वियान मुल्डर ने मोर्चा संभाला। रातभर 25 रन पर नाबाद रहे मुल्डर ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 147 रन की शानदार पारी खेली। यह पारी उस समय आई जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी और इससे अफ्रीकी टीम को 500 से ज्यादा की बढ़त देने में मदद मिली।
गेंदबाजी की बात करें तो केशव महाराज ने पिच से टर्न और उछाल दोनों हासिल किए और वह चौथे दिन के खेल में मेजबान टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, क्योंकि पिच अब सूखने लगी है और उसमें दरारें दिखने लगी हैं।