Bollywood : बॉलीवुड के मशहूर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर को अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर सैफ की बहन सबा अली खान पटौदी ने सोशल मीडिया पर अपने भाई और भाभी के लिए प्यार भरा पोस्ट साझा किया।
सबा ने इंस्टाग्राम पर सैफ और करीना की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई दी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “भाई, आप हमेशा मेरे प्यारे भाई रहोगे। आप दोनों को सालगिरह की ढेर सारी मुबारकबाद। एक-दूसरे को ऐसे ही प्यार से देखते रहो। उस शादी की तस्वीर में झलकता प्यार आज भी उतना ही गहरा है। प्यार और दुआएं हमेशा रहेंगी।”
सबा के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस ने भी ढेरों प्रतिक्रियाएं दीं। सभी ने करीना और सैफ को अपनी शुभकामनाएं भेजीं और उनकी जोड़ी की तारीफ की। बता दें कि करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी।
दोनों की शादी उस वक्त सुर्खियों में रही थी। कपल के दो प्यारे बेटे हैं—तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। दोनों स्टार्स आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित और आइकॉनिक कपल्स में गिने जाते हैं। उनकी कैमिस्ट्री और समझ फैंस को हमेशा इंस्पायर करती है।
इंस्टाग्राम पर फैंस करीना और सैफ को एनवर्सरी पर बधाईयां दे रहे है। करीना और सैफ की जो तस्वीरें सबा पटौदी ने शेयर की है, वो तेजी से वायरल हो रही है। सैफ और करीना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती है। सबा के इस पोस्ट पर फैंस ने भी कपल को जमकर बधाइयां दीं और उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की।