Sagar Wall Collapse : मध्य प्रदेश के सागर जिले में के शाहपुर अंतर्गत रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में हरदौल मंदिर में शिवलिंग का निर्माण कर रहे 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया गया कि मंदिर परिषद के बाजू में बने 50 साल पुराने मकान की दीवार गिरने से यह घटना हुई। गंभीर रूप से घायलों को सागर रेफर किया गया है। सीएम मोहन यादव ने हादसे में मृतक के परिवार को 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
राहत कार्य जारी (Sagar Wall Collapse )
सागर जिले के शाहपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे की मिली जानकारी के अनुसार यह बच्चे मंदिर में शिवलिंग बना रहे थे। इस दौरान दीवार गिरने से मौके पर चीख पुकार मच गई। तत्काल दीवार के मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। मलबे के नीचे दबे बच्चों को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। नगर परिषद, पुलिस और नगरवासी राहत कार्य में जुट गए। सूचना पर पहले विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंच गए हैं।
मंदिर के साइड की पुरानी दीवार गिरी
शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। रविवार को भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ।
Also Read:MP Weather News: एमपी में उमस से लोग परेशान, जान लीजिए कब आएगा मानसून
रविवार को छुट्टी होने की वजह से बच्चे भी बड़ी संख्या में मंदिर में थे। सभी शिवलिंग निर्माण कर रहे थे तभी अचानक के मंदिर परिसर के साइड साइड में बने 50 साल पुराने मकान की कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई।