Dog Rescue From Valley: इंसानियत आज भी जिंदा है! इसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र के सह्याद्री पर्वत में देखने को मिला, जहां 200 फुट गहरी खाई में फंसे एक कुत्ते को कुछ जांबाज युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बचा लिया। इस साहसिक रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इन रियल लाइफ हीरोज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
2 दिन से खाई में फंसा था मासूम कुत्ता
माथेरान के मशहूर इको पॉइंट के पास एक 150-200 फुट गहरी खाई में एक आवारा कुत्ता दो दिन से फंसा हुआ था। वह थका हुआ और डरा-सहमा था। लोगों को उसकी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद तुरंत ‘सह्याद्री मित्र आपत्कालीन पथक’ नाम की लोकल रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई।
View this post on Instagram
खतरनाक इलाके में हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुआ यह ऑपरेशन शाम 5:30 बजे तक चला। इलाके की जमीन बेहद फिसलनभरी और खतरनाक थी, लेकिन फिर भी टीम के बहादुर युवकों ने पूरी सावधानी से कुत्ते को सही-सलामत बाहर निकाला। बचाव कार्य के दौरान कुत्ते को एक भी चोट नहीं आई।
वीडियो ने जीते लाखों दिल
इस थरारक रेस्क्यू मिशन का वीडियो वायरल हो चुका है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक युवक रस्सी के सहारे नीचे उतरता है और डरे हुए कुत्ते को गोद में लेकर ऊपर लाता है। इस मंजर ने हजारों लोगों की आंखें नम कर दीं।