सीता के रोल में नजर आएगी साई पल्लवी, हनुमान बनेंगे सनी देओल

बॉलीवुड : डायरेक्टर नितेश कुमार की फिल्म ‘रामायण’ हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। साथ ही ऑडियंस भी इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल, रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी लीड रोल में नजर आने वाले है। आपको बता दें कि ‘रामायण’ फिल्म में दो हिस्सो में रिलीज होगी। पहला हिस्सा सन् 2026 में रिलीज होगा और दूसरी का अभी समय कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

‘राम’ के रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर 

आपको बतादे कि ‘रामायण’ की कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा है। कौन एक्टर-एक्ट्रेस कौन-सा किरदार निभाने वाला है। कहा जा रहा था कि रावण का रोल KGF स्टारर यश निभाएंगे, लेकिन फिर उन्होने इस प्रोजेक्ट से अपना हाथ पीछे खींच लिया। वही सूत्रो के अनुसार रणबीर कपूर फिल्म में राम का किरदार प्ले करने वाले है। वहीं माता सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएगी। साथ ही हनुमानजी के किरदार में सनी देओल नजर आएगे।

श्रीनिधि को नहीं मिला सीता को रोल 

हाल ही में सिध्दार्थ कनन के साथ बातचीत में साउथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने कहा कि सीता का रोल वो करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। श्रीनिधि शेट्टी ने कहा कि मैंने इस फिल्म को लेकर 3 सीन्स के लिए अच्छी तरह तैयारी भी कर ली थी। मेकर्स को भी वो पसंद आए थे, लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाई।फिल्म की शूटिंग शुरु हो चूकी है और साई पल्लवी को सीता के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है। फिल्म ‘रामायण’ 1 मई को रिलीज होने वाली है साथ ही फिल्म हिंदी मे डब होकर रिलीज होगी और दर्शको को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।