Sai Sudharsan ने रच दिया इतिहास ,तोड़ा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड

IPL 2025 ,गुजरात टाइटंस GT के धमाकेदार ओपनर साई सुदर्शन ने कमाल कर दिया। इस सीजन मे सुदर्शन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। IPL 2025 में साई सुदर्शन ने अब तक 504 रन बना लिए हैं।उन्होने ये स्कोर 10 मैंचो मे हासिल कर लिया है।कल सनराइजर्स हैदराबाद SRH और गुजरात टाइटंस के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैंच कि हाइलाइट साई सुदर्शन रहे जिन्होने SRH के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर 48 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। साई सुदर्शन भले ही 50 से चूक गए हों, लेकिन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

साई सुदर्शन ने IPL में 1500 रन बनाने के मामले में “क्रिकेट के गोड” सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दिया है।बता दे कि सचिन ने 1500 रनो का आंकड़ा पार करने के लिये 44 पारियां खेली थीं, जबकि साई सुदर्शन ने सिर्फ 35 पारियों में ही कर ये स्कोर अचीव कर लिया है। इस दौरान उनका कुल स्कोर 1538 रन हो गया है।

GT से किया था डेब्यू 

साल 2022 मे साई सुदर्शन ने GT के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उनका असली जलवा 2023 के IPL सीजन में देखने को मिला था। साल 2023 मे 8 मैचों में उन्होने 362 रन बनाये और साल 2024 मे 12 मैचों में 527 रनो कि पारी खेली । उन्होंने 1538 रन बनाकर खुद को IPL के स्टार बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है।

GT ने लहराया जीत का परचम

GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनो का टारगेट दिया। GT के कप्तान शुभमन गिल ने 76 और जोस बटलर ने 64 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं। साई सुदर्शन ने भी 48 रन जड़े, जबकि वाशिंगटन सुंदर केवल 21 रन ही बना पाए। जवाब में SRH की टीम 186 रन ही बना पाई। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।