पहली बार ब्लाइंड शख्स के रोल में नजर आएंगे सैफ, क्या होगी ये कोई थ्रिलर स्टोरी

मुंबई : फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ ‘भूत बंगला’ के बाद सैफ अली खान के साथ काम करने वाले है। आपको बता दें कि पहली बार सैफ अली खान डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ एक थ्रीलर फिल्म में नजर आएंगे। खास बात ये है कि सैफ पहली बार प्रियदर्शन की फिल्म ने एक अंधे व्यक्ति के रोल में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्में हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में भी धमाल करती आई है। वो एक ऐसे डायरेक्टर जो अपनी फिल्मों का रीमेक अगर हिंदी में बनाएंगे तो वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित साबित होगी।

फिल्मो का धमाकेदार रीमेक बनाते है प्रियदर्शन

उनकी हिंदी फिल्में जैसे हेरा फेरी, छुप-छुप के, हंगामा इतनी पॉपुलर है कि लोग उसे दोबारा देखते ही रहते है। क्योंकि प्रियदर्शन कॉमेडी के साथ-साथ शानदार थ्रिलर फिल्में बनाते है। वहीं अब प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ काफी  समय बाद लगभग 16 सालो के बाद काम कर रहे है। वो उनके साथ भूत बंगला फिल्म बना रहे है।

इतने लंबे समय के बाद दोनो की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। फैंस को प्रियदर्शन और अक्षय की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। जिसके बाद अब प्रियदर्शन सुपर स्टार सैफ अली खान के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने वाले है। ये एक फिल्म थ्रिलर हो सकती है।

सैफ पहली बार प्ले करेंगे अंधे इंसान का रोल 

बता दें कि बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान सैफ ने डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ अपने कोलैब पर कहा कि ”हां मैं अपनी अगली फिल्म प्रियदर्शन के साथ करने वाला हूं। जिसमें मैं एक अंधे इंसान का रोल प्ले करूंगा। मैं इसके लिए काफी एक्साइटे हूं।” साथ ही डायरेक्टर ने भी सैफ के साथ काम करने को लेकर कहा कि ”मुझे सैफ की स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा ही पसंद आई है।”

फैंस सैफ के इस नए रोल के लिए काफी खुश है। वही कुछ लोग कयास लगा रहे है कि सैफ अली खान कहीं प्रियदर्शन की किसी फिल्म का रीमेक तो नहीं बनाने जा रहे है। ऐसे में फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे है कि शायद वे अपनी मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का रीमेक सैफ के साथ तो नहीं बना रहे है। क्योंकि ‘ओप्पम’ की कहानी भी एक अंधे इंसान की ही थी और वो फिल्म भी एक थ्रिलर फिल्म ही थी।