स्वतंत्र समय, कन्नौज
यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स ( doctors ) की कन्नौज में भीषण सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है। शादी समारोह से लौटते वक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह 4 बजे ये हादसा हुआ। इस दौरान कन्नौज में उनकी तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई।
पांचों doctors दोस्त की शादी से लौट रहे थे
मंगलवार रात छह डॉक्टर ( doctors ) स्कॉर्पियो कार से सैफई से लखनऊ अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। स्कॉर्पियो में मुरादाबाद के बुद्ध विहार मझोला योजना के डॉ. जयवीर सिंह (39 वर्षीय), आगरा के कमला नगर के डॉ. अनिरुद्ध, भदोही (29 वर्षीय), संत रविदास नगर के डॉ. संतोष कुमार मोर्य (40 वर्षीय), कन्नौज के मोचीपुर तेरामल्लू के डॉ. अरुण कुमार (34 वर्षीय), बरेली के बाईपास रोड के डॉ. नरदेव (35 वर्षीय) और एक अन्य साथी सवार थे। लखनऊ में दोस्त की शादी में शामिल होकर सभी दोस्त रात में ही सैफई के लिए निकल लिए थे। सुबह चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 196 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचते ही स्कॉर्पियों अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े ट्रक में जा घुसी।