अहिरवार समाज द्वारा संत रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई, नगर में निकाला चल समारोह

10वीं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

मोहम्मद सोहेल खान/खिलचीपुर न्यूज़ – नगर में संत श्री रविदास महाराज की जयंती आदर्श अहिरवार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इसको लेकर समाज द्वारा तमाम तैयारियां पहले की गई। आदर्श अहिरवार समाज के संत रविदास की छायाप्रति मुख्य अतिथि आई ए एस अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया , पूर्व ऊर्जा मंत्री क्षेत्र विधायक प्रियव्रत सिंह, पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ,राजगढ़ विधायक बापूसिंह तवर , समिति अध्यक्ष प्रभुलाल सकरवार अहिरवार समाज अध्यक्ष नारायण वर्मा सहित समिति द्वारा संत रविदास महाराज छाया प्रति पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए।

नगर में भव्य चल समारोह निकला गया। चल समारोह बाबा रामदेव मंदिर अहिरवार समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर बस स्टेंड ,इमली स्टेंड, दांगी दरवाजा,सुभाष चोक तोप खाना गेट भोजपुर नाका चल समारोह निकाला गया जहां पर भजनों की धुन पर नाचते गाते युवा जन चल रहे थे समारोह का जगह जगह फूलो से जोरदार स्वागत किया गया। चल समारोह का समापन मेला ग्राउंड पर किया गया इस दौरान कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों के द्वारा 10वीं एवं 12वीं में 65% अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

समारोह कार्यक्रम में पधारे IAS अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज में कुप्रथाओं जैसे बाल विवाह दहेज़ प्रथा मृत्यु भोज नुक्ता प्रथा को छोड़कर बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चले, वही बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देवे बालक बालिका पढ़ लिख कर शिक्षित होकर अधिकारी बन जाएगा तभी जयंती मनाने का उद्देश्य पूरा होगा कार्यक्रम के मंच से अहिरवार समाज के लोगों ने नगर में संत रविदास महाराज के मंदिर बनाने को लेकर बात रखते हुए भूमि की मांग की जिसको लेकर मंच पर संबोधन के दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं ख़िलचीपुर क्षैत्र विधायक प्रियव्रत सिंह ने कहा कि में एसडीएम से मिलकर में आपको मन्दिर के लिए जमीन आवंटन करवाने का प्रयास करूंगा ।

उन्होंने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी विशेषताएं बताई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन जे एन कंसोटिया, ख़िलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह, राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर, पूर्व विधायक हजारी लाल दांगी, नगर पालिका अध्यक्ष राम जानकी मालाकार, आयोजक समिति अध्यक्ष प्रभुलाल सिकरवार, समाज अध्यक्ष नारायण वर्मा, सहित मध्यप्रदेश राजस्थान व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग शामिल हुए, जिसमे पुरूष, बच्चे बुजुर्ग और समाज के वरिष्ठ है अहिरवार समाज सहित महाराज के अनुयायी जिले के विभिन्ना गांव, शहर और कस्बों से आकर शामिल हुए। उसके बाद समाज जनो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।समाज जन प्रसादी के साथ समारोह का समापन हुआ।