Saiyaara Aneet Padda Look: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ सिर्फ कहानी और म्यूजिक के लिए ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस अनीत पड्डा के ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक के लिए भी चर्चा में है। खासकर अनीत द्वारा पहनी गई कलमकारी फैब्रिक की कुर्तियां सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं। उनका ये देसी स्टाइल और सिंपल लुक लड़कियों और महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो गया है।
कलमकारी फैब्रिक एक ट्रेडिशनल टेक्सटाइल आर्ट है जिसमें हाथ से बने डिजाइन, नेचुरल डाई और ब्लॉक प्रिंटिंग का इस्तेमाल होता है। इस फैब्रिक को खासतौर पर उसकी नैचुरल रंगत और यूनिक डिजाइन्स के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि अनीत जैसी ट्रेंडी एक्ट्रेस ने इसे चुना। यह कपड़ा देखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही स्किन-फ्रेंडली और इको-फ्रेंडली भी होता है।
अनीत जैसा लुक कैसे पाएं?
फिल्म ‘सैयारा’ में अनीत अक्सर शॉर्ट या लॉन्ग स्ट्रेट कुर्तियों को जींस या प्लाजो के साथ स्टाइल करती नजर आईं। उनके लुक्स में खास बात थी सादगी में सुंदरता। अगर आप भी वैसा लुक चाहती हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं:
1. फैब्रिक का चुनाव: कलमकारी फैब्रिक में अर्थी टोन्स (भूरे, मिट्टी जैसे रंग), इंडिगो ब्लू, डीप रेड जैसे शेड्स कमाल लगते हैं।
2. डिजाइन: सिंपल स्ट्रेट कट कुर्तियां सिलवाएं। चाहें तो नेकलाइन पर हल्का काम करा सकती हैं।
3. स्टाइलिंग: कुर्ती को जींस, पलाजो या स्कार्फ के साथ पहनें।
4. मेकअप: अनीत की तरह नो-मेकअप लुक अपनाएं और ज्वेलरी में छोटे झुमके पहनें।
क्यों चुनें कलमकारी कुर्तियां?
यह कपड़ा स्किन-फ्रेंडली और सांस लेने वाला (breathable) होता है
ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच भी देता है
नेचुरल डाई के कारण सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली होता है
हर उम्र की महिलाओं पर जंचता है