Delhi में साल 2011 के बाद वेतन भत्ते में इतना इजाफा पहली बार हुआ
इस साल Delhi में विधायकों की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ | साथ ही मंत्री-सीएम-स्पीकर-विपक्ष के नेताओं के वेतन में भी जमकर बढ़ोतरी हुई | जुलाई 2022 में Delhi विधानसभा में विधायकों,मंत्रियों और मुख्यमंत्री की सैलरी बढान का प्रस्ताव दिया गाया था | राष्ट्रपति ने सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब Delhi सरकार के लॉ डिपार्टमेंट ने वेतन बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है |
Delhi में विधायकों की सैलरी में अब 67% की बढ़ोतरी की जा चुकी है | पहले विधायकों को हर महीने 54000 ही मिलते थे परन्तु अब यह बदल कर 90 हजार रुपए कर दी है | मंत्री और मुख्यमंत्री के वेतन में 136 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है और अब यह बढाकर 1.70 लाख रुपए प्रति माह की जा चुकी है |
Delhi में 12 साल के समयकाल के बाद विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी की गयी है | 14 फरवरी 2023 से विधायकों को अब 90 हजार रुपए सैलरी दी जायेगी | जबकि, मुख्यमंत्री, मंत्री, स्पीकर और विपक्ष के नेता को 1.72 लाख रुपए मिलेंगे और इसमें से 70 हजार की राशी उन्हें पहले ही दे दी जाएगी |
अभी तक विधायको की बेसिक सैलरी 12000 रुपए थी | पर अब यह बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दि गयी है | DA को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया है | विधायकों को भत्तों समेत अब कुल 90 हजार रुपये हर महीने दिए जायेंगे और इससे ‘हैंडसम सैलरी’ का भी नाम दिया गया है | विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में इजाफा साल 2011 के बाद पहली बार हुआ है |