सलमान खान ने दी पंकज धीर को अंतिम विदाई, नम आंखों से की श्रद्धांजलि अर्पित

टीवी और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का आज बुधवार को कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कई जानी-मानी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी इस दौरान श्मशान घाट पहुंचे। सलमान के चेहरे पर गहरा दुख साफ नजर आ रहा था।

वे गाड़ी से उतरकर सीधे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर को गले लगाकर सांत्वना दी। सलमान की ये भावुक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा टीवी जगत के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और निकेतन के दुख में साथ खड़े दिखे। पंकज धीर ने अपने लंबे करियर में कई यादगार किरदार निभाए थे, जिनमें ‘महाभारत’ के कर्ण की भूमिका आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है।

दिग्गज एक्टर पंकज धीर ने बी.आर. चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर  जो पहचान बनाई, वह आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर की देर रात मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अचानक चले जाने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री दोनों ही सदमे में हैं, और सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।