कानूनी विवाद में फंसे सलमान खान, कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

Mumbai/Kota News :  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अक्सर सूर्खियों में बने रहते है। कभी वे फिल्मों की वजह से सूर्खियां बटोरते है तो कभी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है। लेकिन इस बार सलमान खान एक कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे है। उन्हें कोटा के कंज्यूमर कोर्ट ने नोटिस भेजा गया है।

दसअसल, ये मामला एक पान मसाला विज्ञापन से जुड़ा है, जिसके खिलाफ राजस्थान के कोटा कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। कोर्ट ने सलमान खान और राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर 27 नवंबर तक जवाब देने का आदेश दिया है।

शिकायत बीजेपी के सीनियर नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि कपंनी के ब्रांड एंबेसडर सलमान खान के द्वारा किया गया विज्ञापन भ्रामक है और इससे उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है।

हनी ने अपनी याचिका में कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को “केसर वाली इलायची” और “केसर वाला पान मसाला” बताकर गलत दावे कर रही है, क्योंकि इतनी महंगी सामग्री (जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम है) वह केवल पांच रुपये के पाउच में मिलना संभव नहीं है।

शिकायतकर्ता ने यह भी तर्क दिया कि ऐसे विज्ञापन युवाओं को पान मसाला सेवन के लिए प्रेरित करते हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सलमान खान और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से औपचारिक जवाब मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और सलमान खान दोनों के जवाब का इंतजार है। इस केस में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी। फिलहाल सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं और अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में अभिनेता और कंपनी की ओर से क्या जवाब आता है।

फिलहाल, भाईजान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे है। जल्द ही सलमान खान अपनी अपकमिंग मूवी  ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले है। इन दिनों वे फिल्म की तैयारियों में जुटे है। आखिरी बार उन्हें ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था। फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में वे एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलवान घाटी में चीन के खिलाफ हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है।