पहलगाम हमले के बाद बॉलीवुड के सितारे भी सदमे है। कई स्टार्स ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। हाल ही में सलमान खान ने इस दुखद घटना पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिएक्शन दिया। इसी के साथ उन्होने अपना यूके ब्रिटेन का टूर भी कैंसिल कर दिया। साथ ही अपने फैंस से इसके लिए माफी भी मांगी। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी घटना में 26 निर्दोष लोग मारे गए। इस भयावह हमले से पूरे देश में रोष है।
कश्मीर- धरती का स्वर्ग नरक में बदल दिया
सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है, निर्दोष लोगो को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदना उनके परिवारो के साथ है। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’ आपको बतादे कि इस हमले के बाद सलमान खान ने अपने इंस्टा अकाउट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होने ब्रिटेन के आगामी दौर टाल दिया है साथ ही इसके लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी है।
सलमान खान ने फैंस से मांगी माफी
बतादे कि सलमान खान को 4-5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में द बॉलीवुड बिग वन कार्यक्रम के तहत माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, वरूण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ परफॉर्म करना था। जिस लेकर सलमान खान ने कहा कि इस दुखद घटना के मद्देनजर हमने ये मुश्किल फैसला लिया है कि मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले बॉलीवुड बिग वन शो को स्थगित कर दिया जाए।
वही उन्होने ये भी लिखा कि हम जानते है कि हमारे फैंस को इस परफॉर्मेंस का कितना इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस दुखद घड़ी में रुकना ही सही होगा। इससे होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए हम सच्चे मन से माफी मांगना चाहते है। इस शो की नई तारीखो की घोषणा जल्द ही की जाएगी।