मध्यप्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के आक्समिक निधन से राजनीतिक सियासत में हड़कंप मच गया है। न केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। नरेंद्र सलूजा का दोनो ही पार्टियों से गहरा नाता रहा है। बीते बुधवार को दोपहर में नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ समेत कई नेताओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का अंतिम संस्कार 2 मई शुक्रवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास रानी बाग से रिजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाई जाएगी। नरेंद्र सलूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। कल ही अक्षय तृतीया के अवसर पर उन्होने अपने एक्स अकाउंट से अपना आखिरी ट्वीट करते हुए फोटो के साथ अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थी। आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से नरेंद्र सलूजा के आक्समिक निधन का शोक वयक्त किया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा …..
”भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। ओम शांति।”
आपको बतादे कि 25 नवंबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नरेंद्र सलूजा ने पूर्व सीएम कमलनाथ से नाराजगी या मतभेद के चलते कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। नरेंद्र सलूजा कमलनाथ के काफी करीबी और मीडिया समन्वयक रहे थे।
वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी X पर लिखा ………
”सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे। विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रवक्ता और मेरे मित्र नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। अपने शब्द बाणो और चुटीले व्यंग्यो से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे,तो हम मित्रो को भी गुदगुदाते थे। सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे।”