विदिशा के लोगों की यही समस्या, ऊपर किला, नीचे जिला, हमें कुछ नहीं मिला: jeetu patwari

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) शुक्रवार को रायसेन में प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा की नामांकन रैली में शामिल हुए। पटवारी ने कहा कि भाजपा के कई नेता भाजपा में गए कांग्रेसियों को विभीषण, सूखा कचरा और पके बेर कहकर अपमानित कर रहे हैं लेकिन मेरी भावना किसी के लिए अपमान सूचक नहीं है। मेरी विचारधारा स्पष्ट है कि जब तक मैं अध्यक्ष हूं इनमें से पार्टी छोडक़र जाने वाले एक भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लूंगा।

jeetu patwari ने कहा, मैं आप सभी का दर्द समझता हूं

जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने कहा- हमारे असली कार्यकर्ता बूथ पर लडऩे वाले हैं न कि क्रेशर और रेत के व्यवसाय के कारण सरकार के दबाव में हैं। विदिशा लोकसभा से हमारे प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा का मैं बड़ा सम्मान करता हूं, बचपन से मैंने इन्हें जमीन पर काम करते हुए देखा है। उस समय मैं बूथ पर काम करता था, फिर मैं बूथ अध्यक्ष बना, वार्ड अध्यक्ष बना, जिला युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना, प्रदेश में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना और अब प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने सौंपी है। इसलिए मैं आप सभी का दर्द समझता हूं। पटवारी ने कहा कि शिवराजसिंह यहां से 32 साल तक प्रतिनिधि रहे, लेकिन इस क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। यहां एक कहावत है ऊपर किला, नीचे जिला हमें कुछ नहीं मिला। आज इस बात को समझने की आवश्यकता है कि भाजपा के नेताओं के बच्चों के पास अच्छा खासा रोजगार है, परंतु आपके बच्चों के पास रोजगार नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित स्थानीय नेता उपस्थित थे।