Samsung लॉंन्च कर सकता है Galaxy A07 , फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग !

सैमसंग अपना नया स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफ़ोन को Galaxy A07 नाम दिया गया है। बता दे की पिछले साल कंपनी ने Galaxy A06 लॉन्च किया था, जिसके बाद ये फ़ोन इस सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। अभी कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने इस मोडल की एक झलक अपने सपोर्ट पेज पर पोस्ट की थी। हालांकि इसके डिज़ाइन में कुछ खास चेंज नहीं किया गया है दोनों ही मॉडल्स लगभग एक ही डिज़ाइन के है।

Samsung का Galaxy A07  स्मार्टफोन को हालही में Google Play Console पर लिस्टिंग किया गया है। जिसे इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फ़ोन को बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर भी देखा गया है। चलिए जानते की इस फ़ोन को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मे।

Galaxy A07 के कुछ स्पेसिफिकेशंस :

इस फ़ोन को पिल शेप वाला लेआउट दिया गया है। इस मॉडल का लेआउट Galaxy A और Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन  जैसा है। इसमें एक LED फ्लैश दिया गया है साथ ही ये कैमरा आइलैंड के साथ आता है। अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो इसका डिज़ाइन इसके पिछले मोडल से मिलता- झूलता है। बता दे की ये स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित है।बात करे इसके रियर पैनल की तो उस पर सैमसंग का लोगो प्रिंट किया गया है।

इसमें 720 × 1,600 पिक्सल्स डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है । ये डिवाइस MediaTek Helio G99 के प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6 GB की स्टोरेज दी जा सकती है। ये फ़ोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दे की सैमसंग ने रुस में अपनी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर ये स्मार्टफोन पब्लिश किया था। हलांकि इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च की थी । इस फोल्डेबल सीरीज को दुनिया भर से पाजेटिव रिस्पांस मिल रहा है।

नोट : Samsung Galaxy A07 के बारे मे जो जानकारी दी गयी है, ये Google Play Console पर लिस्टिंग को एनालाइज करके दी गयी है। इस नए वेरिएंट को लेकर सैमसंग ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।