Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra, यह 200 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आना वाला पहला गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्ट फ़ोन है.
Samsung ने 1 फ़रवरी को साल का अपना सबसे महंगा स्मार्टफ़ोन Galaxy S23 Ultra गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लौंच किया. यह स्मार्ट फ़ोन 200 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आता है. यह 200 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आना वाला पहला गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्ट फ़ोन है. यह स्मार्ट फ़ोन 200MP बेहतर कैमरा की खासियत के साथ, गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा एक अच्छी डिस्प्ले और पीछे के तरफ व्यक्तिगत रूप से रखे गए कैमरा सेटअप के साथ समान ओद्योगिक डिजाईन भाषा को बरकरार रखता है.
Samsung कंपनी ने अब स्मार्टफ़ोन के भारत मूल्य निर्धारण की घोषणा की है. Samsung गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा की कीमत 124999 रुपए इससे शुरू पूर्ववर्ती होती है. जो इसकी कीमत अपने पूर्ववर्ती की तुलना में थोडा अधिक हैsamsung galaxy S22 ultra को 1,09,999 रुपए की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था.
लॉन्च ऑफर-
जिन ग्राहकों ने Samsung गैलेक्सी एस 23अल्ट्रा को प्री- रिज़र्व किया है, वो प्री बुकिंग का फयेदा भी उठा सकते है. कंपनी गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा के खरीदारों को 55297 रुपए का बेनिफिट दे रही है,
:- स्मार्ट फ़ोन खरीदने वाले ग्राहकों को 4298 रुपए मूल्य का 25 W ट्रेवल एडोप्टर और वायर लेस चार्जर मुफ्त मिलेगा
:- खरीदारों को स्मार्ट फ़ोन के साथ Samsung गैलेक्सी वाच 4 क्लासिक 4 जी और 47,999 रुपए में मिलेगा.
:- ग्राहक रुपए के कैशबैक और अपग्रेड लाफ के भी पात्र है.
:- अंत में, उन्हे Samsung शॉप एप पहली खरीदारी पर वेलकम वाउचर के साथ 2000 रुपए अतिरित्क छूट भी मिलेगी.
:- ग्राहक Samsung गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा को ग्रेफाइट स्काई ब्लू, रेड, लाइम,ग्रीन, फेंटम ब्लैक और क्रीम कलर ऑपरेशन में खरीद सकते है.