मध्य प्रदेश में अब सांची का दूध लोगों को ₹2 महंगा मिलेगा। सांची ने कल मंगलवार से दूध के दाम में यह इजाफा किया है। 1 लीटर दूध का भाव ₹2 तक बढ़ाया गया है जबकि आधा लीटर दूध ₹1 महंगा मिलेगा। भोपाल में 17 जुलाई से नए भाव लागू होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले 3 जून को अमूल अपने दूध में ₹2 प्रति लीटर इजाफा कर चुका है। उसके बाद अब सांची ने भी भाव बढ़ाने का फैसला ले लिया है। सांची के मुताबिक उसने करीब 2 साल बाद दूध के भाव में इजाफा किया है। दूध के अलावा बाकि किसी प्रोडक्ट के भाव में वृद्धि नहीं की गई है। सिर्फ भोपाल ही नहीं, प्रदेश के सभी 6 दुग्ध संघों ने भाव में वृद्धि की है।
सांची के कर्ताधर्ताओं के मुताबिक दूध की उत्पादन लागत बढ़ गई है, किसानों को भी ज्यादा भाव मिल रहा है, इसलिए अमूल ने भी भाव बढ़ाए है। बता दें कि मध्य प्रदेश में रोज़ अमूल दूध की 3 लाख लीटर खपत होती है। इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है, वहीं भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध की खपत है।