सीताराम ठाकुर, भोपाल
रायसेन जिले में रेत खदानों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां की रेत खदानों का ठेका ( sand contract ) पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड ने लिया है और खनिज विभाग के अफसरों की मिलीभगत के चलते ईटीपी वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा काटी जा रही है। जबकि अभी तक रायसेन की रेत खदानों से खनन करने के लिए सिया की अनुमति नहीं ली गई है, लेकिन रेत की रायल्टी काटकर महंगे दामों पर भोपाल में रेत सप्लाई की जा रही है।
25 जिलों में sand contract जारी किए हैं
खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए 25 जिलों में रेत खनन के लिए विभिन्न कंपनियों को ठेके ( sand contract ) जारी कर दिए हैं। इसमें रायसेन जिले से 14 लाख घनमीटर रेत खनन का ठेका पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया है। नर्मदा नदी के किनारे आने वाले रायसेन जिले के ग्राम गोरा मछवाई-2 से रेत परिवहन के लिए ईटीपी जारी करने का काम वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। इससे लगता है कि किस तरह रेत खनन, परिवहन और ठेका में अफसरों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इसका उदाहरण 29 मार्च को काटी गई ईटीपी में देखने को मिल जाएगा। ये ईटीपी ट्रक क्रमांक एमपी 40एचई 9655 के लिए काटी गई है, जिसमें ईटीपी काटने वाली कंपनी का नाम वंशिका कंस्ट्रक्शन है, जबकि रायसेन जिले का ठेका पावर मैक कंपनी के पास है। सूत्रों के मुताबिक ईटीपी में बाड़ी से भोपाल रेत का परिवहन करने का समय 7 घंटे से अधिक का दिया है, जबकि भोपाल से बाड़ी रायसेन की दूरी 102 किमी है और जिस ट्रक के लिए ईटीपी काटी गई है, उसमें 11.36 क्यूबिक मीटर रेत लाने की परमिशन दी गई है। पावर मैक कंपनी को रायसेन जिले के अलावा नरसिंहपुर तथा नर्मदापुरम की रेत खदान-2 की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद (ईटीपी) रायल्टी काटने का काम वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। यह पहला फर्जीवाड़ा नहीं है। इसके पहले भोपाल में रेत के स्टॉक का ठेका प्राप्त कंपनी रामका माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड ने मप्र राज्य खनिज निगम को 34794 क्यूबिक मीटर रेत का स्टॉक होने की जानकारी दी, जबकि कंपनी ने पहले ही ये रेत बेच दी थी। इस मामले में भोपाल कलेक्टर से की गई शिकायत के 9 महीने बाद भी रेत माइनिंग कंपनी के विरुद्ध खनिज निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीएस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
रामका कंपनी द्वारा किए गए फर्जीवाड़े को लेकर 11 मार्च 2024 को आरटीआई कार्यकर्ता राजेश कुमार मिश्रा ने प्रमुख सचिव खनिज से भोपाल जिले के छान गांव में रेत भंडारण अनुमति अपनी कंपनी के नाम से लेकर शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुए ईटीपी पोर्टल में गोपाल लाल निवासी मप्र का नाम दर्ज कर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में अभी तक पीएस ने जांच करवाना उचित नहीं समझा। इस संबंध में प्रमुख सचिव खनिज निकुंज श्रीवास्तव से बात करनी चाही, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
पूरे मप्र में हो रही रॉयल्टी के नाम पर चोरी
प्रदेश के 25 जिलों में रेत खनन और परिवहन की अनुमति देने का काम खनिज निगम करता है। पहले रेत अथवा अन्य माइनिंग की ट्रक अथवा अन्य वाहन में लोडिंग करते समय रायल्टी कटती थी। अब रायल्टी के स्थान पर घनमीटर के हिसाब से ईटीपी कटती है, जिससे रेत तथा अन्य माइनिंग का खनन, परिवहन किया जा सके, लेकिन रायसेन, भोपाल ही नहीं, बल्कि अधिकांश जिलों में ईटीपी के नाम पर रायल्टी वसूली में फर्जीवाड़े के नाम पर सरकार को लाखों का चूना अफसर मिलकर लगा रहे हैं।
अफसर कर रहे गुमराह
रायसेन जिले में पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड को रेत का ठेका दिए जाने के सवाल पर खनिज निगम के जनरल मैनेजर आशुतोष टेमले ने पहले कहा, मैं देखकर बताऊंगा, फिर बोले-रायसेन जिले में पावर मैक और वंशिका कंस्ट्रक्शन पार्टनर हैं। नियम कहता है कि ठेका जिस भी कंपनी को दिया जाता है ईटीपी काटने का अधिकार भी उसी के पास रहता है। जबकि वंशिका कंपनी को रेत खनन का ठेका मंडला जिले में मिला है।