Indore News : वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन (WHF) के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने तीखे लहजे में साफ कर दिया है कि हिंदू समाज अब दबकर जीने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हिंदू आस्था, मंदिरों और परंपराओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन अब इस सोच के खिलाफ निर्णायक संघर्ष होगा।
संजय अग्रवाल ने विशेष रूप से गौमांस को कर-मुक्त करने की अधिसूचना का विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला न सिर्फ हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, बल्कि यह गौहत्या को बढ़ावा देने जैसा कदम है। उन्होंने कहा कि गौमाता हमारी आस्था और संस्कृति की धुरी हैं और कोई भी संगठन अथवा सरकार यदि इन्हें कमजोर करने का प्रयास करेगी तो फेडरेशन गाँव-गाँव आंदोलन छेड़ेगा।
संगठन सिर्फ मंच की बातें नहीं करेगा
अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फेडरेशन किसी दिखावे का संगठन नहीं है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर समाज को जोड़ने और हिंदू विरोधी ताकतों को चुनौती देने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कब तक हिंदू समाज अपनी ही मातृभूमि पर उपेक्षा और विभाजन का शिकार बनता रहेगा।
हिंदू विरोधियों को मिलेगा करारा जवाब
प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अब हिंदू समाज पर प्रहार करने वालों को सीधा और करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय आ गया है, जब हर गली और हर गांव से एक मज़बूत आवाज़ उठे। यह आवाज़ उन ताकतों के लिए होगी, जो हिंदू संस्कृति और अस्मिता को कमजोर करना चाहती हैं।
गांव-गांव और शहर-शहर बनेगा संगठन
अग्रवाल ने यह भी घोषणा की कि फेडरेशन का अभियान अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले समय में गांव-गांव समितियां बनाई जाएंगी और हिंदू युवाओं को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संगठन न किसी पार्टी का पिछलग्गू है और न ही किसी व्यक्ति विशेष का मंच, बल्कि हिंदू अस्मिता और अधिकारों का प्रहरी है।
हिंदू समाज को अब डरने की ज़रूरत नहीं
अपने संबोधन के अंत में संजय अग्रवाल ने समाज से आह्वान किया कि अब हिंदू समाज को डरने या पीछे हटने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़ा रहेगा और आने वाले दिनों में हिंदू एकता का परचम पूरे प्रदेश में लहराएगा।