कन्फेक्शनरी कारोबारी Sanjay Jaiswani मामला : Russian महिला ने पति को लेकर जताई चिंता

स्वतंत्र समय, इंदौर

पिछले दिनों रूसी ( Russian ) एनआरआई गौरव अहलावत को इंदौर के कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी  द्वारा बंधक बनाने और 200 टुकड़े करने की धमकी के मामले में उनकी पत्नी काजिया अलावा ने चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी बात कही है। मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधा है।

Russian महिला काजिया अभी बच्चों के साथ मास्को में है

रूसी ( Russian ) महिला काजिया इन दिनों अपने दोनों बच्चों के साथ मास्को में है। उसने वीडियो जारी कर रहा कि, पति गौरव को यहां से गए तीन माह हो गए हैं। हमारी उनसे सिर्फ फोन पर बात होती है। गौरव ने बताया कि उन्हें 200 टुकड़े करने की धमकी मिल रही है। हमें उनकी बहुत चिंता है। गौरव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए लेटर लिखा है। अभी रूस के प्रेसिडेंट से भी मदद मांगेंगे। उनको भी पत्र लिखेंगे। मंगलवार को गौरव अहलावत कलेक्टर की जनसुनवाई में भी मदद के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि उनके साथ करोड़ों की शेयर्स की धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा।

नेता प्रतिपक्ष बोले- देश की खिल्ली न उड़वाएं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि अपनी पार्टी के नेताओं को कहिए कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की खिल्ली न उड़वाएं। संजय जैसवानी ने जो किया, वो किसी का संरक्षण पाकर ही किया है। वो कौन है, पता लगाइए।
उन्होंने लिखा- सीएम मध्य प्रदेश में निवेशकों को लुभाने के लिए नए-नए प्रलोभन दे रहे रहे हैं। दूसरी तरफ जो निवेशक मध्यप्रदेश आता है, उसके साथ ऐसी धोखाधड़ी भी होती है। ऐसी घटनाएं होती रही, तो कौन मप्र में निवेश करने आएगा।

इन्वेस्टर समिट के माध्यम से इंदौर में किया निवेश

2016 में हरियाणा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन्वेस्टर समिट के दौरान एनआरआई अहलावत ने इंदौर में निवेश किया था। अहलावत ने बताया कि इस निवेश के माध्यम से उन्होंने कन्फेक्शनरी के क्षेत्र में कदम रखा और संजय जेसवानी के साथ मिलकर एक फैक्ट्री शुरू की, कुछ समय बाद जेसवानी ने धोखाधड़ी की।

जनसुनवाई में की थी शिकायत

इंदौर में रहने वाले एक रूसी एनआरआई ने कन्फेक्शनरी कारोबारी के खिलाफ मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि कारोबारी ने उनके साथ करोड़ों की शेयर्स की धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा। एनआरआई अहलावत ने कहा कि कारोबारी संजय ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। संजय ने धमकी देते हुए कहा कि तू दिल्ली तक नहीं पहुंच पाएगा। तेरे 200 टुकड़े कर दिए जाएंगे। अहलावत ने रूसी एम्बेसी से भी मदद मांगी है। एम्बेसी ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को मामले में कार्रवाई करने के लिए मेल भेजा है। इसके बावजूद अगर सुनवाई नहीं हुई, तो अहलावत ने भोपाल से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने की चेतावनी दी है।