संस्कार कॉलेज में संस्कारोत्सव प्रारम्भ, पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया 

संस्कार कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में वार्षिक कार्यक्रम संस्कारोत्सव का शुभारंभ हुआ तथा पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई । प्रारम्भ में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि वार्षिक उत्सव उमंग और उत्साह को बढाने वाले होते हैं । हम सालभर अध्ययन के साथ साथ अपने मनोरंजन और शारीरिक सौष्ठव हेतु खेलकूद पर भी ध्यान देते हैं इसी का परिणाम हमें इन प्रतियोगिताओं से मिलेगा । सालाना गतिविधियों से विद्यार्थी का समग्र विकास करना ही हमारा उद्देश्य है ।

इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ.श्याम सुन्दर पलोड ने कहा कि संस्कारोत्सव के अंतर्गत हमारी संस्कृति और हमारे संस्कार विद्यार्थियों तक पहुँचाने का लक्ष्य हमने रखा है । क्रीड़ा गतिविधियों से मित्रता व एकता का संदेश मिलता है तो साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां हमारी परम्पराओं और विचारों की आधारशिला रखती है । शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियों में निपुण बनाने हेतु ये अनुष्ठान किया जा रहा है ।

प्रथम दिवस पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता व चेयर रेस सम्पन्न हुई । तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी कामदार , द्वितीय नितेश जाट व तृतीय उन्नति पंवार रही । चेयर रेस में प्रथम लोकेश मातृया , द्वितीय उन्नति पंवार व तृतीय सलोनी कामदार रही। निर्णायक प्रो.अर्कराज मनन , प्रो.निशा चौधरी थी। कार्यक्रम का संचालन प्रो.अभिषेक परमार ने किया ।