इंदौर ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल संस्कृति वर्मा को एयरलिफ्ट किया, मुंबई में होगी स्पेशलाइज्ड सर्जरी

Indore News : इंदौर में बीते सोमवार 15 सितंबर की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर कहर बरसाया। शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुए इस हादसे में ट्रक ने करीब 15 लोगो को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो लोग मौके पर ही मृत हो गई थी। वहीं दूसरे दिन तीसरी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक नंबर MP09 ZP 4069 ने करीब 15 लोगों को चपेट में लिया। हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई।  ट्रक की टक्कर के दौरान उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें चिंगारी लगी और आग लग गई।
वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 17 साल की संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा है। संस्कृति 15 सितंबर को ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं और उनका इलाज भंडारी हस्पताल में सुचारु रूप से हो रहा था। स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उसे एयरलिफ्ट कर पहुंचाया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी  सोशल मीडिया पर दी।

शनिवार को दोपहर में ही संस्कृति को एयरलिफ्ट कर डॉक्टरों की टीम मुंबई ले गई है। दरअसल , संस्कृति वर्मा के हाथ का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन इसके बाद संक्रमण के खतरे ने चिंता बढ़ा दी। जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे मुंबई रेफर करने की सलाह दी।
हादसे में 12 लोग घायल हुए। घायलों में से छह को गीतांजलि अस्पताल, दो को वर्मा यूनियन अस्पताल, दो को बांठिया अस्पताल, एक को अरबिंदो अस्पताल और एक को भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें संस्कृति वर्मा को स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए अब बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा है।