हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भला कौन नहीं जानता। सपना अपने डांस के जरिए खूब विवादो और सूर्खियों मे बनी रही। हालाकि सपना चौधरी ने हमेशा स्टेज पर फुल सुट पहनकर ही डांस किया है। हाल ही सपना चौधरी का एक विवादित बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, एक इंटरव्यु के दौरान सपना चौधरी से हरियाणवी डांसर को लेकर बात की गई। तब सपना ने स्टेज पर अश्लील डांस करने वाली लड़कियो को लेकर नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया। सपना ने कहा जो लड़कियां स्टेज पर अश्लील डांस कर रही है, उन्हे थप्पड़ मार देना चाहिए।
सपना ने कहा- थप्पड़ जड़ दूं…….
सपना ने कहा कि “मैं अपने समय में खुद को ढंककर डांस करती थी। उस वक्त लोगो का कहना था कि मैं हरियाणा का कल्चर खराब कर रही हूं। लेकिन अब जब लड़कियां डीप नेक कपड़े पहनकर गलत तरीके से चुन्नी हटाती है तो वो लोग कहां गए?” सपना ने कहा कि “कहा गए वो लोग जो मुझ पर इल्जाम लगाते थे? मर्यादा खत्म हो रही है।
जो ठेकेदार मुझे कहते थे कि उन्हें अब इन लड़कियो को कहना चाहिए। ऐसा लगता है कि भोजपुरी कॉन्सर्ट शुरू हो जाएंगे। सपना ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं जब ऐसे डांसर्स की रील देख लेती हूं तो रूह कांप जाती है। मुझे गुस्सा आता है, मेरे सामने ऐसा डांस करे तो थप्पड़ जड़ दूं।”
आपको बता दें कि सपना चौधरी के ‘तेरी आख्या का काजल’, ‘बंदूक चलेगी’ जैसे डांस काफी पॉपुलर है। सपना ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। इस शो से निकलने के बाद उनमें काफी बदलाव देखा गया। सपना चौधरी ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। वो दोस्ती फिल्म में साइड इफेक्ट्स मे नजर आई। हालाकि अब सपना चौधरी इन दिनो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही है।