Viral News : टीवी के पॉपुलर शो ‘बिदाई’ से साधना के किरदार में घर-घर पहचान बनाने वाली सारा खान ने गुपचुप तरीके से शादी रचाली है। उन्होंने प्रोड्यूसर-एक्टर कृष पाठक के साथ शादी की है। 6 अक्टूबर को उन्होंने कोर्ट मैरिज की है।
कृष पाठक टीवी के मोस्ट पॉपुलर रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे है। सोशल मीडिया पर सारा खान और कृष पाठक की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है। साथ ही सारा खान ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि दिसंबर में धूमधाम से शादी होगी। सारा खान के पति कृष पाठक कई टीवी शोज में काम कर चुके है।
आपको बता दें कि ये सारा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी ‘बिग बॉस’ के घर में अली मर्चेंट से हुई थी, जो कि केवल 2 महीने ही चली थी। कृष पाठक सुनील लहरी और भारती पाठक के बेटे है। कृष अपने पिता की तरह ही टीवी की दुनिया में जाना माना नाम है। कृष ना केवल इंस्टाग्राम पर एक्विट है, बल्कि टीवी की दुनिया में भी उतने ही एक्टिव रहते है।
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘PoW- बंदी युद्ध के’ सीरियल से की थी। उसके बाद वो सन् 2022 में ‘ये झुकी-झुकी नजर’ सीरियल में देखे गए। कृष ने अपने एक्टिंग करियर में स्ट्रगल किए और कई रिजेक्शन भी झेले। जिसके बाद वो यहां तक पहुंच है कि लोग उन्हें उनके नाम से जानने लगे।