Indore News : संस्था महानगर विकास परिषद ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़ सहित सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि सराफा चौपाटी की समस्या का युक्तियुक्त, आपसी सहमति से हल निकालना जरूरी है। सराफा चौपाटी की प्रतिष्ठा आज केवल इंदौर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में है।
महानगर विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक डागा, मीडिया प्रभारी राम मूंदड़ा तथा सुधीर दांडेकर ने सभी पक्षों से आग्रह किया है कि सराफा चौपाटी सराफा एसोसिएशन का ही अंतर निहित संगठन है, उसका ही अंग है तथा सराफा संगठन का गौरव विषय है। व्यापारियों को इस चौपाटी को अलग मानने की बात ही समझ से परे है। इसलिए सराफा की परंपरा को कायम रखा जाना चाहिए, वहीं सर्राफा व्यापारियों की जायज मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिए। संस्था ने आज विधायक मालिनी गौड़ से भी इस बाबत चर्चा की एवं शहर की मंशा से अवगत कराया। गौड़ ने कहा कि वे स्वयं भी इस समस्या को लेकर चिंतित है, तथा व्यापारियों को समझाने के लिए प्रयासरत है। गौड़ ने आज अशोक डागा के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात भी सुनी।
डागा एवं मूंदडा ने कहा कि सराफा व्यवसायियों को आने वाली कठिनाई भी जायज है अतः पुराने स्वाद वाली दुकानों को ही अधिकृत कर इस परंपरा को जारी रखने में ही सभी का सम्मान कायम रहेगा। एक निश्चित समय के बाद ही चौपाटी वालों को प्रवेश देना चाहिए जो सहमति से तय हो। पूरा शहर सर्राफा व्यापारियों की संयमशीलता एवं समझ की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। अनुकूल निर्णय से शहर की जनता प्रसन्न होगी जिसका सीधा फायदा सर्राफा व्यापारियों को अपने व्यवसाय में अंततः जरूर मिलेगा।