सारंगपुर के सलमान को चाक़ूओं से गोदा, 5 युवकों पर हत्या के प्रयास कि FIR, घायल युवक ने वीडियो जारी कर थाना प्रभारी पर लगाया आरोप

सारंगपुर मे आपसी रंजिश मे एक युवक पर हमला कर चाकूओं से गोदने का मामला सामने आया है। जिसमे युवक कि हालत गंभीर होने के बाद इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल युवक के चाचा कि शिकायत पर 5 लोगों पर हत्या के प्रयास कि धाराओं मे नामजद प्रकरण दर्ज किया है। युवक ने घायल अवस्था मे वीडियो जारी कर थाना प्रभारी पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया है।

सारंगपुर मे अख़बार कि एजेंसी चलाने वाले सलमान नामक युवक का लम्बे समय से विवाद चल रहा था। जिसमे दूसरे पक्ष ने मूलतः सारंगपुर के ही निवासी को भोपाल से शूटर के रूप मे हत्या करने के लिए बुलाया था। बुधवार को एक युवक ने सलमान के भाई पर हमला किया था। उस मामले मे पुलिस ने सलमान कि शिकायत पर शाहरुख़ नामक युवक के खिलाफ एवं शाहरुख़ नामक युवक कि शिकायत पर सलमान के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया था।

गुरुवार को दोपहर अचानक 4-5 लोग शासकीय अस्पताल के सामने सलमान के दफ्तर पहुंचे और उसे चाक़ूओं से गोद दिया। घायल अवस्था मे युवक को शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के साथ ही वीडियो जारी कर थाना प्रभारी पर हत्या के प्रयास मे शामिल होने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने घायल युवक सलमान के चाचा रसीद खान कि शिकायत पर आरोपी कल्लू खाँ पिता खालिक, शाहरुख़ पिता मकसूद, मन्नू उर्फ़ समीर खां पिता मकसूद, सलामत पिता सलीम खां और आबिद पेंटर पिता कल्लू पेंटर के खिलाफ घर मे घुसकर चाकूओं से हमला करने के मामले मे धारा 454, 307, 294 और 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इधर सलमान ने वीडियो जारी कर थाना प्रभारी सारंगपुर पर 10 हजार रुपए रिश्वत लेकर हत्या के प्रयास मे शामिल होने का आरोप लगाया है। बाद मे युवक सलमान को बेहोशी कि हालत मे गंभीर हालत होने से इंदौर रेफर किया गया है।

चार थानो का पुलिस बल तैनात
घटना के बाद सारंगपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। घटना के बाद SP के निर्देश पर सारंगपुर के अलावा, पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया, तलेन थाना प्रभारी शैलेश कर्नाटक, लीमाचौहान थानाप्रभारी नर्मदाप्रसाद दायमा बल लेकर सारंगपुर पहुचे हैं।

इनका कहना है
कल हुई घटना मे युवक एक तरफा मामला दर्ज करवाने के लिए प्रयासरत था। चुंकि दोनों तरफ से आवेदन आए थे इसलिए घटना कि गंभीरता को देखते हुए क्रॉस कैस दर्ज किया गया था। इसलिए आरोप लगा रहा है। जो आरोप लगा रहा है वो निराधार है।