Saria Cement Rate: जल्द बना ले सपनों का आशियाना, फिर घट गए सरिया सीमेंट के दाम, जाने क्या है नया रेट

Saria Cement Rate: हर व्यक्ति का अपने घर का मकान बनाने का सपना होता है। लोग साल दर साल योजनाएं बनाते हैं। जमीन खरीदने के लिए पैसा जुटाने से लेकर घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने तक पाई-पाई जोड़ी जाती है। इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसकी वजह से लोगों का सपना पूरा होने में दिक्कत आती है। भवन निर्माण के लिए सामग्री की बढ़ती कीमतें भी एक कारण है जिस वजह से लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता है। लेकिन अब लोहा सरिया सस्ता हो गया है। जिसके चलते घर बनाने वालो का सपना साकार हो जाएगा।

दरअसल, आज घरों में ज्यादातर 10MM व 12MM का सरिया इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 16, 20, 25 और 32MM का सरिया उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जाता है जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री आदि में यह सरिया उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते है क्या है नए रेट।

Also Read – Gold-Silver Price : आज फिर आई सोना-चांदी की कीमत में गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट

मौजूदा वित्त वर्ष में सीमेंट कंपनियां मांग में मजबूती बने रहने के बावजूद कंप्‍टीशन बढ़ने से कीमतों में एक से तीन प्रतिशत (10 से 12 रुपये) तक की कटौती कर सकती हैं। एक रिपोर्ट में यह उम्‍मीद जताई गई। क्रिसिल रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा कि सीमेंट प्रोडक्‍शन में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमत ग‍िरने से सीमेंट की कीमतें कम हो सकती हैं। ऐसे में जो व्यक्ति घर, मकान बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है।

आपको बता दें कि, पिछले वित्त वर्ष में सीमेंट 391 रुपये प्रति बोरी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की वजह से पैदा हुए गतिरोधों के अलावा कच्चे माल की लागत बढ़ने और यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुए हालात की इस कीमत बढ़ोतरी में अहम भूमिका रही। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में सीमेंट उद्योग में प्रतिस्पर्द्धा तेज होने और लागत कीमत में नरमी आने से रेट बढ़ने का सिलसिला थमता नजर आ रहा है। ऐसे में अगर आप हाल फ‍िलहाल में अपना घर बनाने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी।