Saria Cement Rate: जल्द बना ले सपनों का महल, सरिया-सीमेंट के रेट में आई भारी गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट रेट

Saria Cement Rate: हर व्यक्ति का अपने घर का मकान बनाने का सपना होता है। लोग साल दर साल योजनाएं बनाते हैं। जमीन खरीदने के लिए पैसा जुटाने से लेकर घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने तक पाई-पाई जोड़ी जाती है। इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसकी वजह से लोगों का सपना पूरा होने में दिक्कत आती है। भवन निर्माण के लिए सामग्री की बढ़ती कीमतें भी एक कारण है जिस वजह से लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता है। लेकिन अब लोहा सरिया सस्ता हो गया है। जिसके चलते घर बनाने वालो का सपना साकार हो जाएगा।

दरअसल, आज घरों में ज्यादातर 10MM व 12MM का सरिया इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 16, 20, 25 और 32MM का सरिया उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जाता है जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री आदि में यह सरिया उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते है क्या है नए रेट।

Also Read – Petrol-Diesel Price : कच्चे तेल के भाव पर जानें लेटेस्ट अपडेट, जानें पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा या नहीं?

सरिया का रेट

सरिया की कीमत की बात करें तो देश में सरिया का ताजा रेट 75000 रुपए प्रति टन से नीचे चल रहा है। जो फिलहाल सबसे कम रेट है। इससे पहले इनके रेट आसमान छू रहे थे। सीमेंट की बात करें तो सीमेंट का रेट फिलहाल 400 रुपए प्रति बोरी से नीचे है।

देश के प्रमुख शहरों में सरिया की रेट लिस्ट

शहर के नाम दाम
दिल्ली 53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200-53,000 रुपये/टन

सीमेंट सरिया का रेट

सरिया की दरें वर्तमान में महाराष्ट्र में 63,800 प्रति टन और भोपाल, मध्य प्रदेश में 65,100 के आसपास चल रही हैं। वहीं सीमेंट की एक बोरी की कीमत की बात करें तो एक बोरी सीमेंट का रेट 330 से 410 रुपये प्रति बोरी के आसपास चल रहा है. भोपाल में अल्ट्राट्रैक का रेट 410 से 430 और एसी सीमेंट का रेट 330 से 370 रुपये बैग है।

सीमेंट का ब्राण्ड अनुसार रेट

अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट 350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी