Saria Cement Rate: सीमेंट सरिया के रेट में हुई भयंकर गिरावट, सपनों का आशियाना बनाना हुआ आसान, देखें ताजा रेट

Saria Cement Rate: हर व्यक्ति का अपने घर का मकान बनाने का सपना होता है। लोग साल दर साल योजनाएं बनाते हैं। जमीन खरीदने के लिए पैसा जुटाने से लेकर घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने तक पाई-पाई जोड़ी जाती है। इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसकी वजह से लोगों का सपना पूरा होने में दिक्कत आती है। भवन निर्माण के लिए सामग्री की बढ़ती कीमतें भी एक कारण है जिस वजह से लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता है। लेकिन अब लोहा सरिया सस्ता हो गया है। जिसके चलते घर बनाने वालो का सपना साकार हो जाएगा।

दरअसल, आज घरों में ज्यादातर 10MM व 12MM का सरिया इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 16, 20, 25 और 32MM का सरिया उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जाता है जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री आदि में यह सरिया उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते है क्या है नए रेट।

Also Read – Gold-Silver Price : सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज क्या है लेटेस्ट रेट

अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 75000 रूपये प्रति टन के हिसाब से काफी सस्ता चल रहा है और सीमेंट के रेट की बात करें तो अभी सीमेंट की एक बोरी 400 रूपये से नीचे के रेट पर चल रही है। जो काफी सस्ती है। ऐसे में घर, मकान बनाने के लिए यह बेहतर मौका है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि अलग-अलग ब्राण्ड की कंपनी की बोरी के कितने रूपये रेट चल रहे हैं तो अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरी 330 रूपये की चल रही है, अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये, एसीसी सीमंेट की बोरी 375 रूपये प्रति बोरी, बिरला सीमेंट 375 रूपये, जे.के. सीमेंट की बोरी 390 रूपये, डालमिया सीमेंट की बोरी 410 रूपये, जेपी सीमेंट की बोरी 390 रूपये, श्री सीमेंट की बोरी 350 रूपये, प्रिया सीमेंट की बोरी 330 रूपये प्रति बोरी के हिसाब से चल रहे हैं।