Saria Cement Rate: आज फिर सरिया सीमेंट के दाम में आई भारी गिरावट, जल्द बना लें अपने सपनों का घर, जानें रेट

Saria Cement Rate: हर व्यक्ति का अपने घर का मकान बनाने का सपना होता है। लोग साल दर साल योजनाएं बनाते हैं। जमीन खरीदने के लिए पैसा जुटाने से लेकर घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने तक पाई-पाई जोड़ी जाती है। इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसकी वजह से लोगों का सपना पूरा होने में दिक्कत आती है। भवन निर्माण के लिए सामग्री की बढ़ती कीमतें भी एक कारण है जिस वजह से लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता है। लेकिन अब लोहा सरिया सस्ता हो गया है। जिसके चलते घर बनाने वालो का सपना साकार हो जाएगा।

दरअसल, आज घरों में ज्यादातर 10MM व 12MM का सरिया इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 16, 20, 25 और 32MM का सरिया उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जाता है जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री आदि में यह सरिया उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते है क्या है नए रेट।

Also Read – Old Pension Scheme: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, Old Pension आया बड़ा अपडेट, इन्हें मिलेगा फायदा!

सरिया की कीमत में आई गिरावट

आज फिर सरिया सीमेंट के दाम में आई भारी गिरावट, कम कीमत में घर बनाने का अच्छा मौका, जानिए क्यों अचानक सरिया सीमेंट की कीमतों में बदलाव आया देश के कई शहरों में सरिया – सीमेंट के दाम घटे हैं। देश के लगभग सभी शहरों में सरिया की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। यदि हम देश के बड़े शहरों के बारे में बात करें, तो मध्य प्रदेश के इंदौर में October की तुलना में कीमतों में काफी गिरावट आई है। सभी शहरों में सरिया की कीमत 47,800 रुपये प्रति टन से 54,200 रुपये प्रति टन है।

इन शहरो में ये है सरिया के रेट

नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 49,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 51,300 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन