Saria Cement Rate: सरिया सीमेंट के रेट में जबरदस्त गिरावट, जल्द बना ले सपनों का आशियाना, जानें आज के ताजा भाव

Saria Cement Rate: हर व्यक्ति का अपने घर का मकान बनाने का सपना होता है। लोग साल दर साल योजनाएं बनाते हैं। जमीन खरीदने के लिए पैसा जुटाने से लेकर घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने तक पाई-पाई जोड़ी जाती है। इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसकी वजह से लोगों का सपना पूरा होने में दिक्कत आती है। भवन निर्माण के लिए सामग्री की बढ़ती कीमतें भी एक कारण है जिस वजह से लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता है। लेकिन अब लोहा सरिया सस्ता हो गया है। जिसके चलते घर बनाने वालो का सपना साकार हो जाएगा।

दरअसल, आज घरों में ज्यादातर 10MM व 12MM का सरिया इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 16, 20, 25 और 32MM का सरिया उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जाता है जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री आदि में यह सरिया उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते है क्या है नए रेट।

Also Read – Gold-Silver Price : आज फिर आई सोना-चांदी की कीमत में गिरावट, यहां देखें आज का लेटेस्ट रेट

ताजा जानकारी के मुताबिक, घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी भी सामान्य स्थिति में हैं। तो अगर आप इस समय घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर समय है। वहीं, सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70 हजार प्रति टन के आसपास चल रहा है। वहीं, सरकार साड़ी पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से वसूलती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रुपये प्रति बोरी से नीचे चल रहा है।

भारत के प्रमुख नगरों में Sariya New Rate इस प्रकार है

दिल्ली 53,300 – 51,400 रुपये / टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 – 52,800 रुपये / टन
गोवा 53,500 – 51,300 रुपये / टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 – 49,500 रुपये / टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 – 47,800 रुपये / टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 – 50,500 रुपये / टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 – 52,500 रुपये / टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 – 52,800 रुपये / टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 – 50,000 रुपये / टन

भारत में ब्रांड के अनुसार सीमेंट का रेट

अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी