Sariya Cement Rate: घर बनाने वालों को लगा झटका, कंपनियों ने 30 रुपए बढ़ा दिए सीमेंट के दाम, सरिया 2 हजार रुपए महंगा

Sariya Cement Rate: सीमेंट कंपनियों ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और अन्य राज्यों में कीमतों की तुलना में उच्च दरों की वजह से अपने दामों में बढ़ोतरी की है। पिछले एक हफ्ते में, सीमेंट की कीमतों में 30 रुपये प्रति बैग का इजाफा किया गया है। अब चिल्हर में सीमेंट की कीमत 320 से 330 रुपये प्रति बैग और होलसेल में 280 से 300 रुपये प्रति बैग तक पहुंच गई है।

सीमेंट कंपनियों पर यह आरोप है कि उन्होंने कुछ क्षेत्रों में डिस्पैच बंद कर दिए हैं, ताकि अघोषित कमी पैदा हो और दामों में वृद्धि की जा सके। इस कदम से कारोबारी निराश हैं और उनका कहना है कि बाजार में काम की स्थिति पहले से ही कमजोर है, ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी करना समझ से परे है। इस तरह की नीति से व्यापारियों को नुकसान हो सकता है, और यह बाजार के संतुलन को भी प्रभावित कर सकता है।

सरिया की कीमत में भी 2,000 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है। अब फैक्ट्रियों में सरिया की कीमत 52,000 रुपये प्रति टन और रिटेल बाजार में 54,500 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई है। यह वृद्धि निर्माण उद्योग में और भी दबाव बना सकती है, क्योंकि सरिया की कीमतों में इजाफा होने से निर्माण लागत भी बढ़ेगी।

इस वर्ष सीमेंट कंपनियों ने अब तक तीन बार कीमतें बढ़ाई हैं, और यह चौथी बार है। कारोबारियों का कहना है कि कंपनियां बाजार में बिना किसी वास्तविक मांग के ही कीमतें बढ़ा रही हैं। अचानक सीमेंट की कीमतों में इस वृद्धि को आगामी निकाय चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि चुनावों के दौरान निर्माण कार्यों में तेजी आ सकती है, जिससे कंपनियां मुनाफा बढ़ाने के प्रयास में हैं।