Sarkari Flat Offer: खुशखबरी! आ गई सस्ते सरकारी फ्लैट्स वाली स्कीम, सूटकेस उठाओ-सीधे रहने चले आओ, मिल रहा 25 प्रतिशत डिस्काउंट, खरीदने का 31 मार्च तक ही है मौका

Sarkari Flat Offer: अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, डीडीए (DDA) अब गरीबों और कैब ड्राइवरों के लिए दो खास योजनाओं के तहत सस्ते सरकारी फ्लैट्स बेच रहा है। इन योजनाओं में ‘सबका घर आवास योजना’ (Sabka Ghar Awas Yojana) और ‘श्रमिक आवास योजना’ (Shramik Awas Yojana) शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ती और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना है, ताकि वे भी अपने सपनों का घर खरीदने का सपना साकार कर सकें।

सरकारी फ्लैट स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है। डीडीए (DDA) द्वारा चलाई जा रही इस सस्ती आवास योजना को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘सबका घर आवास योजना’ और ‘श्रमिक आवास योजना’ के तहत अब तक 4 मार्च तक कुल 7,231 फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है, जिसकी कुल कीमत करीब 2,800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीडीए के अनुसार, यह अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बुकिंग है, जिससे इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Awas Yojana) डीडीए द्वारा शुरू की गई एक विशेष हाउसिंग स्कीम है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और समाज के पिछड़े तबकों को किफायती दरों पर आवास मुहैया कराना है। इस योजना के अंतर्गत ऑटो रिक्शा ड्राइवर, कैब ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, महिलाएं, शहीदों की विधवाएं, दिव्यांगजन और SC-ST कैटेगरी से संबंधित व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो दिल्ली में अपना खुद का घर खरीदने का सपना देखते हैं, लेकिन सीमित आय के चलते अब तक वह पूरा नहीं कर पाए।

सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Awas Yojana) के तहत आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, खासकर यदि आप ड्राइवर या स्ट्रीट वेंडर हैं:
1. ड्राइवर के लिए जरूरी दस्तावेज:
• ट्रांसपोर्ट विभाग से जारी परमिट (Permit)
• वैध ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
2. स्ट्रीट वेंडर के लिए जरूरी दस्तावेज:
• पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana) के तहत रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र

इन दस्तावेजों के साथ-साथ सामान्य पहचान और पते से संबंधित डॉक्यूमेंट भी लग सकते हैं, जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि। सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज सही और अपडेटेड हों, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

सबका घर आवास योजना के तहत डीडीए तीन प्रकार के फ्लैट्स बना रहा है, जिनमें 1 बीएचके एलआईजी फ्लैट्स 64 वर्गमीटर में, 2 बीएचके एमआईजी फ्लैट्स और 3 बीएचके एचआईजी फ्लैट्स 112 से 186 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाए जा रहे हैं। इन फ्लैट्स की कीमत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के लिए 10.4 लाख से 24.7 लाख रुपये के बीच है, जबकि एमआईजी और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 75.61 लाख से लेकर 129.8 लाख रुपये तक तय की गई है। बुकिंग के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी का अमाउंट 50 हजार, एलआईजी का 1 लाख, एमआईजी का 4 लाख और एचआईजी का 10 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, श्रमिक आवास योजना खासतौर पर श्रमिकों के लिए है, जिन्हें पीएम विश्वकर्मा स्कीम व दिल्ली निर्माण श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत होना जरूरी है। इस योजना के तहत 33 से 66.4 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले फ्लैट्स की कीमत 9 लाख रुपये रखी गई है और बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये तय है। बुकिंग और पेमेंट की प्रक्रिया डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। ध्यान रहे कि बुकिंग अमाउंट वापस नहीं किया जाएगा, जबकि पंजीकरण शुल्क मात्र 25 हजार रुपये रखा गया है।