Sarkari Naukri: बिना परीक्षा के बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, इन पदों के लिए निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri: ऐसे कई लोग है जो बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे होंगे। तो उनके लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का बहुत ही शानदार मौका है। जानकारी के मुताबिक बता दे सबीआई ने स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए हैं। बता दे इसमें कुल 131 पदों पर भर्ती की जानी है।

आवेदन शुल्क

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा और अधिक जानकारी चाहिए तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। यह वाला आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए है।

SBI में भरे जाने वाले पद –

असिस्टेंट मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक) के 23 पद है। डिप्टी मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक) के 51 पद है। मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक) के 03 पद है। असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एप्लिकेशन सुरक्षा) के 03 पद है। सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार के (सीडीबीए) 01 पद है। मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक) के 50 पद है।

योग्यता

वही बात अगरएससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी की करें तो इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वही बात अगर योग्यता की करें तो उम्मीदवारों को मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय) और एमबीए (वित्त) / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / एमएमएस (वित्त) / सीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों को इन पदों के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक आयु सीमा होनी चाहिए।