Sarkari Naukri: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, जानें आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश हर किसी को होती है। वही ऐसे कई उम्मीदवार होते हैं जो नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं और उम्मीदवारों के लिए यह खबर काम की है। दरअसल, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी निदेशालय (DFSL) भर्ती 2024 के तहत वैज्ञानिक सहायक के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dfsl.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन पदों के लिए 27 फरवरी या उससे पहले ही आवेदन किया जा सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 125 पदों को भरा जाएगा।

पदों का विवरण

वैज्ञानिक सहायक 54 पद है। वैज्ञानिक सहायक (साइबर अपराध, टेप प्रमाणीकरण और स्पीकर पहचान) के 15 पद निर्धारित किए गए है। वहीं वैज्ञानिक सहायक (मनोविज्ञान) के 2 पद है। वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक 30 पद है। सीनियर क्लर्क (स्टोर) के 5 पद है। जूनियर प्रयोगशाला सहायक के 18 पद है और
मैनेजर (कैंटीन) का 1 पद निर्धारित किया गया है।

आवेदन शुल्क/शैक्षणिक योग्यता

बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवारों को1000 रुपए तक का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क है। वही बीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, अनाथ उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए है। वही बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही अन्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहां इस बात की पूरी जानकारी दी गई है।

आयु सीमा/ वेतन/ चयन प्रक्रिया

बात अगर आयु सीमा की करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों के लिए फॉर्म सबमिट करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करना होगा। उसके बाद इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के मुताबिक उनका चयन किया जाएगा। वही बात अगर वेतन की करें तो इन पदों के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। यह वेतन पद के अनुसार दिया जाएगा।