सर्व समाज महिला एकता मंच कार्यक्रम संपन्न

फारुक खान/हरदा – फाग उत्सव कार्यक्रम नगरपालिका के गाड॔न में आयोजित किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर सर्व समाज की महिलाओं ने उस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी महिलाओं ने एक-दूसरे गुलाल लगाया और धूमधाम से मनाया फाग उत्सव
ज्योति दीपक तिवारी ने कहा सर्व समाज महिला एकता द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम मनाया जाता है और इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सर्व समाज की महिला द्वारा हिस्सा लिया जाता है और यहां कार्यक्रम नगर पालिका परिषद हरदा के गार्डन में आयोजित किया जाता है।