Satara Girl Rescue Video: सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिरी लड़की, देखें Video

Satara Girl Rescue Video: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की तबाही देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में भी भारी बारिश होने से लोग काफी परेशान है. एक तरफ जहां लोग गर्मी से राहत देने वाली बारिश हो रही है वहीं कई लोग बारिश का लोग तो उठा लेना नदी और पहाड़ पर घूमने जा रहे हैं. हालांकि कई ऐसे लोग हैं जो सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

बीते दिन एक इनफ्लुएंसर की मौत रील बनाने के चक्कर में हो गई थी. आपको बता दे ईश्वर महाराष्ट्र के सतारा में सेल्फी के चक्कर में एक लड़की डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिर गई. मुंबई के सतरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखे कैसे बचाई जान

https://www.instagram.com/reel/C-PJxcQouUm/?igsh=MTRmODBraG1qbWhxeQ==

 

महिला के रेस्क्यू का वीडियो हो रहा है वायरल (Satara Girl Rescue Video)

Satara Girl Rescue Video
Satara Girl Rescue Video

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला अपने दोस्तों के साथ बोर्न घाट स्थित थोसघर जलप्रपात घूमने गई थी. तभी सुंदर नजारा देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई और मोबाइल के कैमरे से सेल्फी लेने लगी. इस दौरान मिट्टी गीली होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई.

Also Read:Indore News: चुनाव खत्म होते ही एक्शन में महापौर, भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों को किया निलंबित

बाद में सूचना मिलने पर होम गार्ड और साथी पर्वतारोहियों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.