Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक केस में आया नया मोड़ | दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस से मिली दवायें

Satish Kaushik Death: जानकारी के अनुसार जिस सुबह सतीश कौशिक की मौत हुयी उस रात उनके फार्म हाउस पर पार्टी आयोजित की गयी थी

Satish Kaushik Death: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के केस में नया मोड़ आ गया है। पुलिस को सतीश कौशिक के फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवायें मिली हैं जिसकी पुलिस ने जांच शुरू की है। इन दवाओं में कुछ नियमित दवाइयां भी हैं। पुलिस अभी तक डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था । एक्टर ने 8 मार्च को करीब 2.30 बजे अंतिम सांसें ली। वह होली पार्टी के लिए दिल्ली आए थे और यहीं उनकी मौत हो गयी । सतीश कौशिक को लेकर शुरुआती जांच में बताया गया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। हालांकि उनकी डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में ये पोस्टमार्टम हुआ था जिसका पुलिस को इंतजार है। मगर अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक जिस फार्महाउस में ठहरे थे वहां से कुछ दवाएं मिली हैं , पुलिस जिसकी जांच में जुटी हैं।

सतीश कौशिक के कमरे से मिली कौन सी दवाइयां

Satish Kaushik Death: मामले में दिल्ली पुलिस जांच चल रही है । दिल्ली पुलिस तहकीकात कर रही है कि फार्महाउस पर पार्टी में कौन कौन था। कब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने क्या खाया पीया था ,कौन-कौन मेहमान थे , तमाम एंगल से जांच में जुटी है। अब खबरें ये हैं कि पुलिस को सतीश कौशिक के कमरे से कुछ दवाइयां मिली है जिसमें से कुछ रेगुलर डेली पेशेंट टाइप दवाएं शामिल हैं जैसे शुगर से लेकर गैस तक की। मगर कुछ दवाएं ऐसी हैं जिन्हें साधारण तौर पर इस्तेमाल नही किया जाता जिनको लेकर पूछताछ होगी।